scorecardresearch
 

Apple ने लॉन्‍च किया सबसे पतला और सुनहरा iPad Air2 और iPad mini3

तकनीक प्रेमियों के यह हफ्ता यादगार रहने वाला है. बुधवार को गूगल ने Nexus 6 स्‍मार्टफोन और Nexus 9 टैबलेट लॉन्‍च किया, तो गुरुवार को Apple ने iPad Air2 और iPad mini 3 का तोहफा दिया है. दिलचस्‍प यह है कि iPad Air2 महज 6.1 mm पतला है, जबकि iPad mini 3 सिर्फ 7.9mm. यानी अब तक का सबसे पतला आईपैड या टैबलेट.

Advertisement
X

तकनीक प्रेमियों के यह हफ्ता यादगार रहने वाला है. बुधवार को गूगल ने Nexus 6 स्‍मार्टफोन और Nexus 9 टैबलेट लॉन्‍च किया, तो गुरुवार को Apple ने iPad Air2 और iPad mini 3 का तोहफा दिया है. दिलचस्‍प यह है कि iPad Air2 महज 6.1 mm पतला है, जबकि iPad mini 3 सिर्फ 7.9mm. यानी अब तक का सबसे पतला आईपैड या टैबलेट.

Advertisement

एप्‍पल पर जान लुटाने वालों के लिए एक और खास बात यह कि कंपनी ने इस बार iPad को सिल्‍वर के साथ ही इस बार गोल्‍डन कलर में भी पेश किया है. iPad Air2 में आईपैड के लिए खासतौर पर बनाया गया A8X चिपसेट बोर्ड लगाया गया है और इसकी प्रोसेसिंग पिछले आईपैड की तुलना में 40 फीसदी तेज है. iPad mini 3 में A7 बोर्ड लगाया गया है. iPhone की तरह इस बार iPad में भी TouchID फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है.

आईपैड एयर 2 के स्‍क्रीन पर भी कंपनी ने खूब मेहनत की है. इसके रिफ्लैक्‍शन को 56 फीसदी तक कम किया गया है. इसमें 8 मेगापिक्‍सल का 1080p HD कैमरा लगा है. iPad Air2 में एक दूसरा माइक भी लगाया गया है, जो आईफोन 6 की तरह बेहतरीन ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. इसी तरह iPad mini3 में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगाया गया है.

Advertisement

iPad Air2 के वाईफाई को भी पहले के मुकाबले बेहतर किया गया है और यह 866 Mbps तक के कनेक्‍शन रेट को सपोर्ट करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 10 घंटे तक बैकअप देगी. अमेरिकी बाजार में iPad Air2 के 16 GB की कीमत 499 डॉलर यानी करीब 30 हजार रुपये है, वहीं 64GB मॉडल की कीमत 599 डॉलर यानी करीब 37 हजार रुपये के बराबर है. इसके LTE वर्जन के लिए 130 डॉलर की अतिरिक्‍त राशि खर्च करनी होगी. 17 अक्‍टूबर से iPad Air2 की प्रीबुकिंग शुरू हो जाएगी.

दूसरी ओर, iPad mini3 के 16GB मॉडल की कीमत 400 डॉलर, 64GB की कीमत 500 डॉलर और 128GB की कीमत 600 डॉलर रखी गई है.

Advertisement
Advertisement