एप्पल मार्च में अपने कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए एक मीडिया इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. पिछले दिनों की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इस इवेंट में कंपनी अपने 4 इंच के iPhone 5SE और एप्पल वॉच लॉन्च कर सकती है.
9to5 मैक की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में iPad Air लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उम्मीद की जा रही है कि नए टैबलेट में फास्ट प्रोसेसर लगा होगा जो iPad Pro में लगाया गया है. इसके अलावा इसमें एप्पल पेंसिल के होने की भी उम्मीद है.
एप्पल के डेवलपमेंट पर नजदीक से नजर रखने वाली इस वेबसाइट की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए आईपैड एयर में कैमरा क्वालिटी और ऑडियो परफॉर्मेंस पर काफी ध्यान दिया जाएगा.
पिछले साल नए आईपैड लॉन्च के वक्त कंपनी ने आईपैड एयर सीरीज में बदलाव करने के बजाए iPad Mini और नया iPad Air लॉन्च किया था. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी की क्वार्टर्ली रिपोर्ट आई है जिसमें Mini और Pro की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इसकी वजह टैबलेट की घटती मांग भी हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर विकसित देशों के लोगों का इससे मोह भंग हो रहा है.
देखना दिलचस्प होगा कि 'Always On Siri' वाला 4 इंच का आईफोन और iPad Air एप्पल के शोकीनों को लूभा पाने में कामयाब होते हैं या नहीं.