अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने हैदराबाद में अपने नए ऑफिस की शुरुआत का ऐलान किया है. इस कार्यालय में आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल मैप्स के डेवलपमेंट पर काम होगा. इसमें 4,000 लोगों को रोजगार मिल सकता है.
गौरतलब है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक फिलहाल भारत दौरे पर हैं. उन्होंने नए परिसर के बारे में कहा, 'एप्पल दुनिया को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देना चाहता है. हम हैदराबाद में इस नए ऑफिस खोलने को लेकर बेहद खुश हैं. यह कार्यालय खासतौर पर मैप डेवलपमेंट पर काम करेगा.'
आपको बता दें कि एप्पल का यह नया परिसर यहां वेवरॉक कैंपस में है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा, 'हमें खुशी है कि एप्पल ने अपने मैप्स डेवलपमेंट के लिए हैदराबाद को अपना केंद्र बनाया है.'
एप्पल मैप्स में क्या है खास
एप्पल अपने मैप्स में 3D व्यू और फ्लाइओवर जैसे फीचर्स लगातार जोड़ रहा है. इसके अलावा इसमें कस्टमर्स के लिए शॉप, रेस्ट्रों और घूमने की जगह ढूंढने को आसान बनाने के लिए भी टूल्स दिए जा रहे हैं. इस एप में दुनिया भर के 300 शहरों के ट्रेन, सबवे, बस पैदल पथ की जानकारी है.