scorecardresearch
 

4th जेनेरेशन वाले iPad यूजर्स ले सकते हैं iPad Air 2

Apple के 4th जेनेरेशन वाले iPad यूजर्स अगर इसे बदलना चाहते हैं तो ये आपके के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कंपनी आपके लिए ज्यादा बेहतर iPad Air 2 लाने वाली है.

Advertisement
X
iPad Air 2
iPad Air 2

Advertisement

Apple की 4th जेनेरेशन वाले iPad का इस्तेमाल करने वाले अगर इसे बदलना चाहते हैं, तो ऐपल उनके लिए ज्यादा बेहतर iPad Air 2 लाने वाली है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक iPad Air 2 जल्द ही ऐपल के स्टोर और बाकी सर्विस प्रोवाइडर के पास उपलब्ध होगी.

वेबसाइट 9to5Mac पर शनिवार को प्रकाशित खबर में कहा गया है कि वास्तव में ऐपल ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि कंपनी के पास पुरानी पड़ चुकी 4th जेनेरेशन iPad बची ही नहीं है और कंपनी आगे से इसका प्रोडक्शन भी नहीं करना चाहती.

Jio के साथ लें IPL का मजा और जीतें 168GB तक 4G डेटा

ऐपल ने अपने कर्मचारियों से ग्राहकों को बदली जा सकने वाली 4th जेनेरेशन के iPad के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा है.

Advertisement

iPad Air 2 नए गोल्ड कलर आप्शन के साथ भी उतारा जाएगा. इसे 32GB और 128GB दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जबकि 16GB और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल बंद कर दिए जाएंगे.

ऐसे में जो ग्राहक पुराना 4th जेनेरेशन वाला iPad बदलकर नया iPad Air 2 लेंगे उन्हें न सिर्फ लैटेस्ट फीचर मिलेंगे, बल्कि बढ़ी हुई स्टोरेज भी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement