पिछले दिनों खबर आई थी कि iPhone 7 में कंपनी इयरफोन जैक को खत्म कर सकती है. इसके लिए कंपनी वायरलेस इयरफोन दे सकती है. हालांकि हर साल आईफोन लॉन्च होने से पहले किसी नई तकनीक या फीचर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहता है.
लेकिन इस बार एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें iOS के सॉफ्टवेयर कोड में लाईफाई टेक्नॉलोजी के जिक्र की बात कही है. उसने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिसमें लाईफाई से जुड़े कोड लिखे हैं. हालांकि यह स्क्रीनशॉट कहां लिया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Li-Fi testing is already imminent. May appear in the next iPhone 7 according to iOS code in iOS 9.1 firmware. pic.twitter.com/MPK65QwLvp
— チェイスフロム (@kyoufujibaya) December 31, 2015
इस ट्वीट के साथ शेयर किए सॉफ्टवेयर कोड में "Headphones.have.%sinput.NO." लिखा हुआ है. इससे लग रहा है कि शायद कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन में हेडफोन जैक न दे. फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
वाईफाई से सौ गुना तेज कनेक्टिविटी वाला होगा Li-Fi
Wi-Fi से सौ गुना तेज कनेक्टिविटी वाली तकनीक जल्द ही दस्तक देने वाली है. फिलहाल यह तकनीक अपने शुरुआती दौर में है. अगले कुछ सालों में यह वाईफाई को रिप्लेस कर सकती है.