scorecardresearch
 

आईफोन यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में, ईमेल व मैसेजेस चुरा सकते हैं हैकर

आईफोन के सॉफ्टवेयर में एक बड़ी गड़बड़ी पाई गई है जिससे इसके हैक होने का खतरा बढ़ गया है. यानी इससे भेजे जा रहे ईमेल और अन्य तरह के संवादों को हैकर चुरा सकते हैं. इसकी निर्माता कंपनी एप्पल ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

Advertisement
X
आईफोन में सेंध लगा सकते हैं हैकर
आईफोन में सेंध लगा सकते हैं हैकर

आईफोन के सॉफ्टवेयर में एक बड़ी गड़बड़ी पाई गई है जिससे इसके हैक होने का खतरा बढ़ गया है. यानी इससे भेजे जा रहे ईमेल और अन्य तरह के संवादों को हैकर चुरा सकते हैं. इसकी निर्माता कंपनी एप्पल ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

Advertisement

एक्सपर्ट्स के अनुसार हैकर किसी फ्री नेटवर्क जहां वाई फाई का इस्तेमाल होता है, वहां से आईफोन यूजर के किसी अन्य के साथ संवाद को हैक कर सकता है. यानी वह पता लगा सकता है कि वह किससे और क्या बातें शेयर कर रहा है. यूजर फेसबुक पर क्या लिख रहा है या जीमेल से क्या और कहां मेल भेज रहा है, यह सभी उसे मालूम हो जाएगा.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मैथ्यू ग्रीन ने कहा कि यह बहुत बुरी बात है. एप्पल ने यह नहीं बताया कि उसे कैसे इस कमी का पता चला सका. इसने यह भी नहीं बताया कि क्या इस कमी का नाजायज फायदा उठाया गया है.

एप्पल के सपोर्ट वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि सॉफ्टवेयर कनेक्शन की प्रमाणिकता को सिद्ध करने में विफल रहा है. कंपनी ने कुछ सॉफ्टवेयर जारी किए हैं जो आईफोन 4 के ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट हैं. इसके बिना कोई भी हैकर किसी भी सुरक्षित साइट में घुस सकता है.

Advertisement

हाल ही में एप्पल को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक होने की बात सामने आई.

Advertisement
Advertisement