scorecardresearch
 

iPad Pro की बिक्री भारत में शुरू, जल्द मिलेगाी एप्पल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड

एप्पल ने सितंबर में अमेरिका में iPhone 6S के साथ iPad Pro लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री अब भारत में भी शुरू हो गई है. हालांकि एप्पल ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया.

Advertisement
X
iPad Pro
iPad Pro

Advertisement

एप्पल का iPad Pro भारत में बिना आधिकारिक लॉन्च के बिकना शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि एप्पल ने इसे बिना किसी इवेंट के चुपके से भारत में लॉन्च किया है.

वाईफाई से लैस 32GB वैरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है जबकि 128GB वर्जन 79,900 रुपये में मिलेगा. 4G सपोर्ट वाला 128GB वर्जन 91,900 रुपये में मिल रहा है.

पिछले दिनों खबर आई थी कि एप्पल भारत में स्मार्ट कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल लॉन्च नहीं करेगा, लेकिन ये भी भारत में जल्द मिलने शुरू हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक एप्पल पेंसिल की कीमत 8,600 रुपये होगी जबकि स्मार्ट कीबोर्ड 14,900 रुपये में मिलेगा. दिल्ली के कई प्रीमियम रीसेलर iPad Pro की बिक्री कर रहे हैं. हालांकि स्टोर्स के काउंटर पर इसके डेमो नहीं लगाए गए हैं.

सितंबर में लॉन्च हुए इस टैबलेट में 12.9 इंच डिस्प्ले और A9X प्रोसेसर के साथ 4GB रैम व टच आईडी स्कैनर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसकी बैट्री 10 घंटे का बैकअप देगी. इसमें मल्टी विंडो टास्किंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement