scorecardresearch
 

Apple इवेंट आज, Netflix और Amazon Prime को मिलेगी कड़ी टक्कर

Apple Show Time इवेंट में आज कंपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ऑरिजनल कॉन्टेंट भी लाएगी और इससे सीधी टक्कर नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम वीडियोज को मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
आज Apple का शो टाइम इवेंट है
आज Apple का शो टाइम इवेंट है

Advertisement

ऐपल का आज Show Time इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम को इससे सीधी टक्कर मिलेगी. कुछ महीने से लगातार ऐपल के वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से जुड़ी रिपोर्ट्स आ रही हैं. ऐपल इस लॉन्च के साथ अपने कई ऑरिजनल कॉन्टेंट भी लॉन्च करेगी.

ऐपल के इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. ऐपल का ये स्पेशल इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित होगा. कंपनी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेगी और आप इसे लाइव देख सकेंगे. इसके लिए आपको इस लिंक को फॉलो करना है. apple.com/apple-events/livestream

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ इस मार्केट को डिसरप्ट कर सकती है. क्योंकि कंपनी एचबीओ, शोटाइम और स्टार्ज के कॉन्टेंट के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही है. ऐपल नेटफ्लिक्स की तरह ही ऑरिजनल कॉन्टेंट भी अपनी इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर देगी.  

Advertisement

ऐपल के इस इवेंट को मैकबुक, आईमैक पर देख सकते हैं. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 के ऐज ब्राउजर और क्रोम या फायरफॉक्स पर इसे देख सकते हैं. इसके अलावा इस बार कंपनी ट्विटर पर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है. ट्विटर पर लाइव अपडेट्स के लिए ऐपल के ट्वीट को लाइक कर सकते हैं.

इस इवेंट में क्या होगा लॉन्च

--- ऐपल के इस इवेंट में हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं है. इस दौरान कंपनी सर्विस लॉन्च करेगी और इसमें मुख्य वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस होगी.

--- न्यूज और मैगजीन सर्विस की भी शुरुआत की जा सकती है. इनमें से कुछ सर्विस पेड होगी.

--- रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में ऐपल क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 12.2 में को ब्रांडेड ऐपल क्रेडिट कार्ड आएगा जिसे गोल्डमैन और सैक्स के साथ मिलकर बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement