scorecardresearch
 

एप्‍पल ने घटाई Phone 5C 16GB की कीमतें

एप्‍पल ने आईफोन 5सी 16 जीबी की कीमतें भारत में घटा दी हैं. अब आपकी इस आईफोन को रखने की ख्‍वाहिश मात्र 36,999 रुपये में पूरी हो सकेगी.

Advertisement
X
एप्‍पल आईफोन 5सी
एप्‍पल आईफोन 5सी

एप्‍पल ने आईफोन 5सी 16 जीबी की कीमतें भारत में घटा दी हैं. अब आपकी इस आईफोन को रखने की ख्‍वाहिश मात्र 36,999 रुपये में पूरी हो सकेगी.

Advertisement

एप्पल ने अपने आईफोन 5सी को पिछले वर्ष अक्‍टूबर में लॉन्च किया था. उस समय कंपनी ने इसकी कीमत 41,900 रुपये रखी थी. जानकारों की मानें तो कुछ ही महीनों में कंपनी ने भारत की मार्केट में पकड़ बनाने के इरादे से इसकी कीमतें 5000 रुपये तक गिरा दी हैं.

कीमतें घटाने के बाबत कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया. पर बीजीआर इंडिया के मुताबिक वैलेंटाइन डे के अवसर पर शायद कंपनी ने इसकी कीमतें घटाने का फैसला किया हो. हालांकि एप्‍पल ने आईफोन 5सी 32 जीबी की कीमतों में कोई कमी नहीं की है.

iPhone 5C के फीचर्स:
# इस फोन की बॉडी मेटल नहीं, बल्कि प्‍लास्टिक की है.
# इसमें 4 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.
# इसमें आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर है.
# यह IOS 7 पर काम करता है.
# आईफोन 5 की तुलना में इसकी बैटरी थोड़ी सी बड़ी है.
# इसमें 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा है.
# यह दुनिया के किसी भी स्‍मार्टफोन की तुलना में वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्‍यादा सपोर्ट करता है.
# इसमें डूअल बैंड वाई-फाई और ब्‍ल्‍यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी है.
# 16 GB वाले हैंडसेट की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर, 32 GB की कीमत 199 डॉलर, जबकि 64 GB की कीमत 299 डॉलर.
# यह पिंक, ग्रीन, व्‍हाट, ब्‍ल्‍यू और येल्‍लो समेत पांच रंगों में मिलेगा.

Advertisement
Advertisement