scorecardresearch
 

एप्‍पल ने लॉन्‍च किया मैक प्रो, कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये

एप्‍पल कम्‍प्‍यूटर्स ने अपने नए मैक प्रो डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर को लॉन्‍च कर दिया है. 19 दिसंबर से कंपनी ने अपने इस हाईएंड कम्‍प्‍यूटर के लिए ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

एप्‍पल कम्‍प्‍यूटर्स ने अपने नए मैक प्रो डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर को लॉन्‍च कर दिया है. 19 दिसंबर से कंपनी ने अपने इस हाईएंड कम्‍प्‍यूटर के लिए ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है. एप्‍पल का यह मैक प्रो डेस्‍कटॉप कई मायनों में पारंपरिक डेस्‍कटॉप से अलग है. गहरे काले रंग का यह डेस्‍कटॉप सिलेंडर के आकार का है और इसे ऑस्टिन, टेक्‍सस में असेंबल किया गया है.

Advertisement

मैक प्रो का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. माना जा रहा था कि यह ग्राफिक्‍स और फिल्‍म व्‍यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन उत्‍पाद होगा. यह अपने पिछले वर्जन के मुकाबले सिर्फ 1/8 गुणा जगह घेरता है और करीब 10 इंच (25 सेंटीमीटर) ऊंचा है. इस डेस्‍कटॉप की शुरुआती कीमत 2999 डॉलर बताई जा रही है, जिसकी भारत में कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये रहने की उम्‍मीद है. इस डेस्‍कटॉप में पहले के मुकाबले काफी तेज प्रोसेसर, ज्‍यादा मेमोरी और कई अन्‍य विशेषताएं हैं.

एप्‍पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार मैक प्रो में नए इंटेल जियोन ई5 प्रोसेसर के साथ 12 कोर तक की प्रोसेसिंग पावर है. इसका फोर चैनल मेमोरी कंट्रोलर 60 जीबी तक की मेमोरी बैंडविथ देता है. हालांकि यह तुरंत किसी रिटेल स्‍टोर पर उपलब्‍ध नहीं होगा. अगर कोई ग्राहक मैक प्रो खरीदना चाहता है तो उसे ऑनलाइन या डिलिवरी स्‍टोर या पिकअप स्‍टोर पर ऑर्डर करना होगा.

Advertisement

मैक प्रो डेस्‍कटॉप के लॉन्‍च के साथ ही कई नामी न्‍यूज वेबसाइट के अनुसार यह भारत में करीब 2 लाख 29 हजार 900 रुपये में उपलब्‍ध होगा. 2013 में पहली बार इस डेस्‍कटॉप की मुंह-दिखायी करायी गई थी और यह भारत में कुछ चुनिंदा ऑथराइज रिसेलर्स पर ही उपलब्‍ध होगा. खास बात यह है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ ही कंप्‍यूटर भारत में भी मिलने लगेगा.

Advertisement
Advertisement