scorecardresearch
 

भारत में एप्‍पल रिलॉन्‍च करेगा 8 GB का आईफोन-4

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से जल्‍द ही एप्‍पल अपना आईफोन 4 रिलॉन्‍च करने जा रहा है. एप्‍पल आईफोन-4 का 8 GB वर्जन देश में 26 जनवरी तक अपनी धूम मचा देगा.

Advertisement
X
आईफोन-4
आईफोन-4

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से जल्‍द ही एप्‍पल अपना आईफोन-4 रिलॉन्‍च करने जा रहा है. एप्‍पल आईफोन 4 का 8 GB वर्जन देश में 26 जनवरी तक अपनी धूम मचा देगा.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्‍स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला भारत में घटती सेल्‍स और मार्केट शेयर को ध्‍यान में रखते हुए लिया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गई है जबकि इसकी पहले वाले वर्जन की कीमत 26,500 थी.

8 GB के इस वर्जन की रिलॉन्चिंग के मकसद के तहत कंपनी ने पिछले अगस्‍त-सितंबर से ही आईफोन-4 के उत्‍पादन को बंद कर दिया था. मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक सैमसंग को किनारे करने के इरादे से इसे रिलॉन्‍च कर भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है.

भारतीय बाजार में 15,000 से 20,000 की कीमत के मोबाइल खरीदने वाले लोग अधिकतर सैमसंग पर ही अपना दांव लगाते हैं. इसकी रिलॉन्चिंग से एप्‍पल को सैमसंग के इस सेगमेंट को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement