scorecardresearch
 

वर्ल्ड इमोजी डे पर Apple ने लॉन्च किए नए इमोजी

ऐपल ने वर्ल्ड इमोजी डे के दिन कुछ नए इमोजी पेश किए हैं. यानी ऐपल के यूजर्स अब अपने दोस्तों के बीच नए इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं रख पाएंगे.

Advertisement
X
इमोजी
इमोजी

Advertisement

हम हर दिन अपने स्मार्टफोन से जानें कितने ही इमोजी शेयर करते हैं. लेकिन आपको ये भी जानना चाहिए कि 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर ऐपल ने कुछ नए इमोजी पेश किए हैं. यानी ऐपल के यूजर्स अब अपने दोस्तों के बीच नए इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं रख पाएंगे.

सोमवार को दर्जनों नए कैरेक्टर्स रिलीज किए गए. इसमें सैंडविच, एक कोकोनट और एक माइंड ब्लोन फेस शामिल है. इसके अलावा इसमें ब्रेस्टफिडिंग मॉम और हेडस्कार्फ पहनी हुई महिला का भी इमोजी भी पेश किया गया है. पेश किए गए नए इमोजी की लिस्ट में इस बार नए जानवरों जैसे टी-रेक्स और जेब्रा को भी शामिल किया गया है.

 

 

वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी फेसबुक पर सबसे ज्यादा उपयोग किए गए इमोजी कि जानकारी अपने फेसबुक पर शेयर की है. इसमें फर्स्ट पोजिशन पर टीअर्स ऑफ जॉय फेस वाला इमोजी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement