एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 7 पेश कर दिया है. एप्पल ने अपने स्मार्टफोन आईफोन को लॉन्च किए जाने के बाद से उसमें अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है. आईओएस 7 में ढेर सारे नए फीचर्स हैं, जो शायद ही किसी दूसरे आईफोन में मिलें.
सैन फ्रांसिस्को में हुई वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एप्पल के सीईओ ने टिम कुक ने कहा कि आईफोन आने के बाद से यह सबसे बड़ा बदलाव है. आईओएस 7 के फीचर्स कुछ इस तरह हैं:
कंट्रोल सेक्शन: नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 7 के आने के बाद आईफोन के एप्स फोल्डर में ढेरों एप्स रखी जा सकेंगी. आईओएस 7 में एक नया फीचर भी है, जिसे कंट्रोल रूम नाम दिया गया है. कंट्रोल रूम में वे सारे फंक्शन हैं जिन्हें यूजर सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जैसे- ब्राइटनेस, फ्लैशलाइट और वाईफाई.
मल्टीटास्किंग: आईओएस 7 में मल्टीटास्किंग की बेहतरीन सुविधा है. नया आईओएस जान जाता है कि आप कब कौन सा एप इस्तेमाल करते हैं और उसे उसके मुताबिक अपडेट कर देता है, जैसे अगर आप कोई एप 10 बजे चेक करते हैं, तो यह उससे पहले ही आपकी फीड तैयार कर देगा. टिम कुक के मुताबिक यूजर्स को स्ट्रॉन्ग वाईफाई सिग्नल भी मिलेगा.
ब्राउजर सफारी: एप्पल ने इंटरनेट ब्राउजर सफारी में भी बदलाव किया है. अब आपको अलग सर्च बार में जाने की जरूरत नहीं, बल्कि आप एड्रेस बार में ही सर्च कर सकते हैं. यह कुछ-कुछ गूगल क्रोम से मिलता-जुलता है.
कैमरा: आईओएस 7 के कैमरे में सभी शूटिंग फॉर्मेट्स मौजूद हैं. जैसे- स्टिल, वीडियो, और नया स्क्वेयर - फ्रंट और सेंटर. एक स्वाइप के साथ आप जैसे चाहें, वैसे फोटो खींच सकते हैं. कैमरा एप के जरिए आप कई फोटो फिल्टर्स जोड़ सकते हैं.
एयरड्रॉप: आईओएस 7 के जरिए फोटो और वीडियो शेयर करना भी काफी आसान हो गया है. वाई-फाई या ब्लूटूथ के जरिए एप्पल डिवाइसेज़ के बीच फोटो, वीडियो या फाइल शेयरिंग के लिए एयरड्रॉप दिया गया है.
नीयर मी एप: एप स्टोर में अब 'एप्स नीयर मी' नाम का एक एप है, जो यूजर्स को उनकी लोकेशन के आधार पर सबसे लोकप्रिय एप्स दिखाता है.
आईट्यून रेडियो: कंपनी ने अपना एक नया आईट्यून रेडियो भी शुरू किया है. यह एक नई स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस है.
आईओएस इन कार: एप्पल के आईओएस 7 के जरिए कारों के डैशबोर्ड को आईफोन की स्क्रीन के साथ जोड़ा जा सकेगा. यह नया फीचर भविष्य में आने वाली कारों में देखने को मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद आप कार चलाते समय कॉल करने के अलावा, एसएमएस भेज सकेंगे और पढ़ सकेंगे.
सिरी एप: आईओएस 7 में सिरी ऐप है, जो अब फीमेल के साथ-साथ मेल वॉयस में भी बोल सकेगा.