अमेरिकी सरकार ने Windows कंप्यूटर यूजर्स से एप्पल के QuickTime वीडियो प्लेयर हटाने की सलाह दी है. आपको बता दें कि सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर मेकर ट्रेंड माइक्रो ने गुरूवार को क्विक टाइम वीडियो प्लेयर में खामी यानी बग ढूंढी थी.
ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल क्विक टाइम प्लेयर में दो बड़ी खामियां पाई हैं. उनका दावा है कि इसके जरिए हैकर्स कंप्यूटर को निशाना बना सकते हैं.
आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार द्वारा जारी की गई यह वॉर्निंग मैक कंप्यटर यूजर्स के लिए नहीं है. हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने मामले पर फिलहाल कोई भी कमेंट्स देने से इनकार किया है.
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की इमरजेंसी रेडिनेस टीन ने भी वॉर्निंग जारी करते हुए कहा कि बग्स की वजह से यूजर्स के कंप्यूटर में वायरस अटैक हो सकता है.
अगर आपके विंडोज कंप्यूटर में भी क्विक टाइम प्लेयर है तो सावधान हो जाएं . जब तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आता तबतक के लिए इसे अन इंस्टॉल करना ही आपके लिए बेहतर होगा.