scorecardresearch
 

एप्पल ने टाला भारत में iphone 6 का लॉंन्च

आईफोन की हसरत रखने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर है. ऐप्पल का नया हैंडसेट आईफोन6 और आईफोन 6 प्लस का इंडिया लॉंच टल गया है. पहले कंपनी की भारत से जुड़ी वेबसाइट में बताया गया था कि यह 17 अक्टूबर को भारत में बिकना शुरू होगा लेकिन अब वेबसाइट से यह बात हटा दी गई है

Advertisement
X

आईफोन 6 की हसरत रखने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर है. एप्पल का नया हैंडसेट आईफोन6 और आईफोन 6 प्लस का इंडिया लॉन्च टल गया है. पहले कंपनी की भारत से जुड़ी वेबसाइट में बताया गया था कि यह 17 अक्टूबर को भारत में बिकना शुरू होगा लेकिन अब वेबसाइट से यह बात हटा दी गई है. फिलहाल ये तय नही है कि अब यह हैंडसेट भारत में कब लॉन्च होगा.

Advertisement

कंपनी ने इस बारे में कोई कारण नहीं बताया है कि लकिन माना जा रहा है कि इसकी मांग के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है और बड़े पैमाने पर वेटिंग लिस्ट है. इसलिए कंपनी अभी भारत में यह फोन लॉन्च नहीं करना चाहती है. पहले वह अपने देश के ग्राहकों के अलावा यूके, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, हांगकांग, जापान वगैरह में में यह फोन भेजेगी. उसके बाद ही भारत सहित कुछ अन्य देशों का नंबर आएगा. दिलचस्प बात यह है कि चीन में भी यह फोन बाद में लॉन्च होगा.

रिकॉर्ड मांग से सप्लाई में देरी बताया जा रहा है कि रिकॉर्ड सेल्स ऑर्डर के कारण इस फोन की सप्लाई में देरी होने की संभावना है. अब इस फोन के लिए ग्राहकों को इंतज़ार करना होगा. बड़े स्क्रीन वाले 5.5 इंच स्क्रीन वाले फोन की प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है और उसके ग्राहकों को कम से कम एक महीने इंतज़ार करना पड़ सकता है. वैसे 4.7 इंच स्क्रीवन वाला आईफोन 19 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा. इस फोन की सप्लाई करने वाली कंपनियां वेरीज़ोन वायरलेस, एटीऐंडटी और स्प्रिटं कॉर्प वगैरह भी कह रहे हैं कि इसके शिपमेंट में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे.

Advertisement
Advertisement