scorecardresearch
 

जानिए WWDC 2017 में ऐपल कौन से बड़े ऐलान करने वाला

इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दुनिया भर में की जाएगी. हालांकि इसे लिमिटेड डिवाइस पर ही देखा जा सकेगा. अगर आपके पास मैक है तो इसमें सफारी ब्राउजर पर देख सकते हैं. अगर Windows 10 है तो इसके वेब ब्राउजर Edge के जरिए देख सकते हैं.

Advertisement
X
Representational Image (Reuters)
Representational Image (Reuters)

Advertisement

ऐपल वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आज से हो रही है. यह कंपनी द्वारा आयोजित की जाने वाली सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस है जो अमेरिका के सेन होजे में भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा. यह तीन दिन की कॉन्फ्रेंस है जिसमें कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकती है.

इस दौरान ऐपल iOS, macOS और Watch OS के नए वर्जन का ऐलान करेगी . रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में नया iPad और एक स्मार्ट स्पीकर भी पेश कर सकती है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट सीरी पर आधारित होगा. खबर यह भी है कि इस बार WWDC में नए iPad Pro और MacBook Pro भी पेश किए जा सकते हैं. 2017 ऐपल के सबसे खास प्रोडक्ट iPhone के 10वीं सालगिरह भी है, ऐसे में इस बार कंपनी iOS में बड़े बदलवा कर सकती है.

Advertisement

इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दुनिया भर में की जाएगी. हालांकि इसे लिमिटेड डिवाइस पर ही देखा जा सकेगा. अगर आपके पास मैक है तो इसमें सफारी ब्राउजर पर देख सकते हैं. अगर Windows 10 है तो इसके वेब ब्राउजर Edge के जरिए देख सकते हैं.

iOS 11 – iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि कंपनी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान कर सकती है. जाहिर है नया ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसमें नए फीचर्स भी मिलेंगे. चौंकाने वाले खबर यह है कि इस बार कंपनी iOS 11 में फाइल मैनेजर दे सकती है. क्योंकि कुछ लोगों ने ऐप स्टोर में फाइल नाम का ऐप देखा है जो ऐपल का है. इसके अलावा यूजर इंटरफेस में अपडेटेड डार्क मोड मिलने की उम्मीद है.

सीरी स्पीकर- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट स्पीकर का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. अमेजॉन इको, गूगल होम और अब रिपोर्ट आ रही है कि ऐपल सीरी आधारित स्पीकर लेकर आ रहा है. WWDC 2017 के दौरान ऐपल इस नए स्पीकर का भी ऐलान कर सकती है.


Advertisement
Advertisement