एक नई रिसर्च के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एप्पल के iPhone 5 को सबसे ज्यादा नापसंद किया गया है, जबकि सैमसंग Galaxy S4 यूजर्स का चहेता स्मार्टफोन है.
'वी आर सोशल' नाम के एनालिस्ट के आंकड़ों के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हर पांच में से एक पोस्ट में एप्पल के लेटस्ट हैंडसेट iPhone 5 की आलोचना की गई है. इन पोस्ट्स में ज्यादातर लोग फोन के नए पावर सॉकेट, एप्पल मैप्स की इनैक्यूरसी और फोन के मॉडल से खुश नहीं हैं.
वहीं, ज्यादातर यूजर्स ने सैमसंग Galaxy S4 को अपनी पहली पसंद बताया. सिर्फ 11 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें यह फोन अच्छा नहीं लगा.
डेली मेल के मुताबिक 'वी आर सोशल' ने चार बड़े हैंडसेट iPhone 5, सैमसंग Galaxy s4, BlackBerry Z10 और नोकिया Lumia 920 के लॉन्च होने के बाद ट्विटर, ब्लॉग्स और फोरम्स की बारीकी से जांच की और यह पता लगाने की कोशिश की लोग इनके बारे में क्या बात कर रहे हैं.
इस रिसर्च में पता चला कि iPhone 5 के डिजाइन, पावर कनेक्टर सॉकेट और मैपिंग एप्लीकेशन से लोग खासे नाराज थे. दरअसल, एप्पल ने iPhone 5 में 30-पिन का पावर सॉकेट लगाया है, जिसका मतलब है कि एप्पल यूजर्स अपने पुराने चार्जर से इस नए फोन को चार्ज नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा एप्पल के पुराने फोन में गूगल मैपिंग एप्लीकेशन थीं, जिसकी जगह iPhone 5 में एप्पल मैप्स का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में लोगों को शिकायत थी कि इससे सही लैंडमार्क और लोकेशन का पता नहीं चल पाता है. यही नहीं यूजर्स का कहना थ कि एप्पल मैप्स से मिलने वाली सैटेलाइट इमेज भी काफी खराब हैं और ये गलत डायरेक्शन भी बताती है.
वहीं, सैमसंग Galaxy s4 को लेकर यूजर्स काफी खुश थे. 56 फीसदी यूजर्स को इसके नए फीचर्स काफी पसंद आए. हालांकि सोशल मीडिया में सबसे ज्याद चर्चा iPhone 5 की ही थी.