scorecardresearch
 

स्टीव जॉब्स का आखरी सपना: ऐपल का नया कैंपस, देख कर दंग रह जाएंगे आप

स्टीव जॉब्स का आखरी सपना था उनकी कंपनी का नया कैंपस जो कि उनके जीते जी तो नहीं खुल पाया लेकिन अब यह स्पेसशिप जैसा कैंपस अपने आखिरी दौर में है.

Advertisement
X
ऐपल हेडक्वार्टर (फोटो क्रेडिट-Reuters)
ऐपल हेडक्वार्टर (फोटो क्रेडिट-Reuters)

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलोजी कंपनी ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और उनकी कंपनी दुनिया भर में पॉपुलर हैं. स्टीव जॉब्स को लोग उनके अद्भुत काम के लिए जानते हैं. इस दुनिया से जाने से पहले उनका एक आखरी सपना था. ऐपल का नया कैंपस जो कि अब बन कर तैयार हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेसशिप जैसे दिखने वाले ऐपल के इस नए कैंपस की लागत लगभग 5 बिलियन डॉलर है और इसमें बनाए गए टॉयलेट का डिजाइन iPhone से इंस्पायर है.

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

ऐपल का कार्पोरेट हेडक्वार्टर इस ब्रांड के ही हर प्रोडक्ट की तरह शानदार है. आप इसे एक बार देखेंगे तो फिर दोबारा जरुर देखना चाहेंगे. Reuters की खबर के मुताबिक स्टीव जॉब्स ने 2011 में ये प्लानिंग की थी कि नया कैंपस 2015 तक खुल जाएगा. वो तारीख आई और गई लेकिन नया ऐपल कैंपस नहीं खुला.

Advertisement

हालांकि अब ऐसा लगता है कि उनका ड्रीम कैंपस जल्द ही तैयार हो जाएगा. इसकी वजहे हैं. पहली ये कि  इसे बनाने के लिए इतनी बारिकीयां ध्यान रखी गईं हैं जिस वजह से इसे जल्दी तैयार नहीं किया जा सका. इन बारीकियों का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस कैंपस में कौन सी लकड़ियों का यूज किया जाए ये बताने के लिए 20 पेज की गाइडलाइन जारी की गई थी.

पैसा ट्रांसफर करना पड़ेगा महंगा, Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

इस बिल्डिंग में वैसे तो कई खास बाते हैं, लेकिन इनमें से एक ये है  कि इसके मुख्य बिल्डिंग में दुनिया के सबसे बड़े कर्व्ड ग्लास का टुकड़ा लगाया गया है. इस कर्व्ड ग्लास बनाने में यह सुनिश्चित किया गया है कि इसमें कोई भी पाइप या वेंट्स नहीं दिखें. पेंटर यूनियन डिस्ट्रिक्ट काउंसिल 16 के रिजनल डायरेक्टर ब्रेट डेविस ने इसकी तारीफ करते हुए कहा है कि, 'यह कैंपस एक ऐसी पेंटिंग जैसा है जिसे आप छूना तक नहीं चाहेंगे'.

इस बिल्डिंग को बनाने के लिए बहुत सारे आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर्स और कंपनियों ने काम किया है. Skanska USA और DPR कंस्ट्रक्शन इसके ओरिजिनल कॉन्ट्रैक्टर्स थे, हालांकि उन्होंने अनजान कारणों से इतने बड़े प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था.

Advertisement

डुअल कैमरा, बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन और कर्व्ड डिस्प्ले, इस का स्मार्टफोन ट्रेंड

ऐपल के इतने बड़े ऑफिस को मॉर्डन वर्ल्ड के आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना कह सकते हैं जिसे आने वाले वक्त में इतिहास में दर्ज किया जाएगा. क्योंकि ये बिल्डिंग पिरामिड जैसी अद्भुत है.

Advertisement
Advertisement