scorecardresearch
 

अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने दी जानकारी

अरशद वारसी ने जानकारी दी है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके अकाउंट से कुथ मैसेज भी भेजे गए जिनकी जानकारी उन्हें नहीं थी.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी

Advertisement

अभिनेता अरशद वारसी ने कहा है कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. अरशद ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि बिना उनकी जानकारी के उनके अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.

उन्होंने लिखा, 'ऐसा मालूम पड़ता है कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.'  

अभिनेता ने कहा, 'पासवर्ड बदल दिया गया है, उम्मीद करता हूं कि इससे चीजें सामान्य हो जाएंगी.'  अरशद जल्द ही इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. यह 'धमाल' फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म है.

फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता भी हैं. 

Advertisement
Advertisement