अभिनेता अरशद वारसी ने कहा है कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. अरशद ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि बिना उनकी जानकारी के उनके अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.
उन्होंने लिखा, 'ऐसा मालूम पड़ता है कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.'
अभिनेता ने कहा, 'पासवर्ड बदल दिया गया है, उम्मीद करता हूं कि इससे चीजें सामान्य हो जाएंगी.'It seems like my Twitter account is hacked, some strange msgs are being sent from my account without my knowledge...
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) August 21, 2018
अरशद जल्द ही इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. यह 'धमाल' फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म है.Changed my password, expecting things to go back to normal... 🤞
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) August 21, 2018
फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता भी हैं.