scorecardresearch
 

नोकिया के स्मार्टफोन अब बेहद सस्ते हो जाएंगे

फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन आने वाले समय में काफी सस्ते हो जाएंगे. ऐसा उसका अधिग्रहण करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों के कारण हो रहा है.

Advertisement
X
नोकिया के स्मार्टफोन
नोकिया के स्मार्टफोन

फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन आने वाले समय में काफी सस्ते हो जाएंगे. ऐसा उसका अधिग्रहण करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों के कारण हो रहा है.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने इस आशय की खबर दी है. उसके मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी अब और बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन बनाएगी, जिससे उसकी लागत घट जाएगी. इससे वह लोअर एंड के स्मार्टफोन सस्ते दामों में बेच सकेगी. जब दाम गिरेंगे तो उसके पास और ग्राहक आएंगे.

समाचार पत्र को एक इंटरव्यू में माइक्रोसॉफ्ट के भारत ऑपरेशंस के ग्रुप डायरेक्टर शर्लिन तायल ने कहा कि जैसे -जैसे समय गुजरेगा, बिक्री बढ़ेगी, कीमतें गिरने लगेंगी. हम ऐसी कोशिश करते रहेंगे. इसके लिए रास्ते में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर किया जाएगा.

नोकिया का एंटी लेवल स्मार्टफोन लुमिया 8 हजार रुपये कीमत से शुरू होता है. इसके लोकप्रिय आशा सीरीज के फोन 5 हजार रुपये तक में मिल जाता है. आशा सीरीज को खत्म करने पर भी कंपनी में विचार हो रहा है. शर्लिन ने कहा कि इस फोन के चाहने वाले बहुत हैं और यह एक खास वर्ग के लोगों की जरूरतें पूरी कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया दोनों ही नए फोन विकसित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. सितंबर महीने में माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की थी कि उसने 7 अरब डॉलर में नोकिया का अधिग्रहण करने का करार किया है.

Advertisement
Advertisement