रिलायंस जियो भारत में आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगभग 45 मिनट का भाषण दिया. लेकिन यह भाषण भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल और आइडिया के लिए नुकसानदेह ही रहा.
एनुअल जेनेरल मीटिंग के दौरान दौरान मुकेश अंबानी के 45 मिनट के स्पीच ने एयरटेल और आइडिय का 13,800 करोड़ का नुकसान हुआ.
भारती एयरटेल, आइडिया और मुकेश के भाई अनिल अंबानी के रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयर्स इस दौरान क्रमशः 6.57 फीसदी, 9.57 फीसदी और 6.31 फीसदी लुढ़क गए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों के भाव लुढ़क कर फरवरी में शेयर मार्केट में हुए गिरावट के स्तर के बिल्कुल पास 302 पर पहुंच गए जबकि तीसरी सबसे बड़ी सेल्युलर कंपनी आइडिया के शेयर नवंबर 2012 के बाद से अपने सबसे निम्न स्तर तक लुढ़क कर 83.80 तक पहुंच गया.
लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने गिनाईं उपलब्धियां
मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा, ' हम कभी कभार डेटा यूजर्स के लिए 19 रुपये से पैक शुरू किए हैं. इसके अलावा 50 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा बेचे जाएंगे.'
उनके मुताबिक रिलायंस जियो के प्लान्स 90 फीसदी भारतीय आबादी को कवर करेगा.