scorecardresearch
 

Asus ने भारत में लॉन्च किए दो गेमिंग लैपटॉप्स, जानें खासियत

इस पावरफुल गेमिंग लैपटॉप में 4.8 GHz का Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है. बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDEA GeForce GTX 1080 ग्राफिक्स दिया गया है और इसमें 8GB GDDR%X VRAM है.

Advertisement
X
ROG G703
ROG G703

Advertisement

ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में दो गेमिंग लैपटॉप FX 504 TUF और ROG 703 पेश किए हैं. दोनों ही लैपटॉप में इंटेल के 8th जेनेरेशन प्रोसेसर्स दिए गए हैं. ROG 703 में इंटेल का नया हेक्स कोर Intel i9 प्रोसेसर दिया गया है.

ROG G703 में क्या है खास

इस पावरफुल गेमिंग लैपटॉप में 4.8 GHz का Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है. बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDEA GeForce GTX 1080 ग्राफिक्स दिया गया है और इसमें 8GB GDDR%X VRAM है.

डिस्प्ले

इस लैपटॉप में 17.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसका रेस्पॉन्स रेट 3ms का है. यानी कितना भी हेवी गेम हो, आपको लैग महसूस नहीं होगा और गेमिंग का अनुभव शानदरा होगा. ऐसा कंपनी ने दावा किया है. गेमिंग के दौरान रिफ्लेक्शन से बचने के लिए इसमें ऐंटी ग्लेयर कोटिंग दी गई है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर

ROG G703 में Aura Sync टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसके जरिए यूजर्स लाइट इफेक्ट्स को कस्टमाइज और सिंक कर सकते हैं. चाहे वो हेडसेट हो, माउस हो या फिर कीबोर्ड. ऑरा सिंक में 16 मिलियन कलर पैलेट्स दिए गए हैं और 8 तरह के लाइटिंग मॉडल्स इसके कंट्रोल पैनल से ऐक्सेस किए जा सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

इस लैपटॉप के 64GB रैम वेरिएंट की कीमत 4,99,990 रुपये है और इसे ऑनलाइन और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

TUF FX504 गेमिंग

इस लैपटॉप में Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है जो 8th जेनेरेशन है. ग्राफिक्स के लिए इसमें  NVIDEA GeForce GTX 1050 Ti दिया गया है जो DirectX 12 सपोर्ट करता है. इसका वजन 2.3 किलोग्राम है और कंपनी का दावा है कि यह सबसे पोर्टेबल गेमिंग लैपटॉप है. इसमें 8GB रैम के साथ  1TB FireCuda SSHD दिया गया है. कंपनी के मुताबिक हाई एंड हार्डवेयर की वजह से यह परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी के साथ मल्टी टास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी बेहतरीन है.

इस लैपटॉप में Hypercool टेक्नॉलॉजी दी गई है. इससे लैपटॉप ठंडा रहता है, क्योंकि गेमिंग के दौरान इसके दिए गए कूलिंग फैन बेहतर तरीके से काम करें इसका खास ध्यान रखा गया है. HyperCool टेक्नॉलॉजी के साथ एंटी डस्ट कूलिंग सिस्टम भी है जिसके तहत फैन्स में डस्ट नहीं रूकते.

Advertisement

डिस्प्ले

FX504 में 15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है जिससे बेस्ट गेमिंग विजुअल मिलती है. कीबोर्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको तेजी से हिट नहीं करना होगा जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है. कंपनी का दावा है कि यह कीबोर्ड किसी भी लैपटॉप में दिया जाने वाला सबसे ड्यूरेबल कीबोर्ड है.

कीमत और उपलब्धता

Intel Core i5 प्रोसेसर और 8GB DDR4 वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये है. जबकि Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट आपको 69,990 रुपये है. इसे आप मई के तीसरे हफ्ते से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

Advertisement
Advertisement