रिपब्लिक ऑफ गेमर (ROG) सीरीज के तहत ताइवान इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ASUS ने गुरुवार को नया गेमिंग लैपटॉप ROG Strix GL553 लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपये रखी गई है.
बजट 2017: गांवों में वाईफाई पहुंचाने सरकार करेगी 10000 करोड़ रुपये का निवेश
GL553 की स्क्रीन 15.6 इंच की है और इसका कीबोर्ड गेमिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें ASUS Aura के साथ चार अलग-अलग लाइटनिंग एरिया है, जो अंधेरे में गेमिंग का अनुभव लेने के लिए बनाया गया है.
फेसबुक के Oculus पर लगा सोर्स कोड चोरी का इल्जाम
ASUS इंडिया के रीजनल हेड (साउथ एशिया) और सिस्टम बिजनेस ग्रुप के कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा, 'यह उत्पाद युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सामान्य से लेकर भारी गेमिंग के साथ मनोरंजन के लिए इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने इसमें शक्तिशाली हार्डवेयर का एक बेहद पोर्टेबल डिवाइस में प्रयोग किया है जो बैटरी भी कम खपत करती है.'
तो इसलिए बंद हो जाएगा Gmail, गूगल ने किया बड़ा ऐलान
GL553 में शक्तिशाली गेमिंग प्रदर्शन के लिए 7th जेनेरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर लगाया गया है जिसके साथ नया 'पास्कल' जेनेरेशन का NVIDIA GeForce GTX 1050Ti/1050 ग्राफिक्स कार्ड लगा है.