scorecardresearch
 

ZenFone 2 Deluxe में होगी 256GB मेमोरी और 4GB रैम

ताइवान की कंपनी आसुस ने 256 GB इंटरनल मेमोरी और 4 GB रैम के साथ ZenFone 2 डीलक्स स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है. फोन अरेना की एक रिपोर्ट के मुताबिक आसुस ने इस फोन को कुछ दिन पहले ब्राजील में लॉन्च किया है.

Advertisement
X
ZenFone 2 Deluxe
ZenFone 2 Deluxe

ताइवान की कंपनी आसुस ने 256 GB इंटरनल मेमोरी और 4 GB रैम के साथ ZenFone 2 डीलक्स स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है. फोन अरेना की एक रिपोर्ट के मुताबिक आसुस ने इस फोन को कुछ दिन पहले ब्राजील में लॉन्च किया है.

Advertisement

इस फोन की खास बात इसकी 256GB मेमोरी के साथ इसका डिजाइन भी है. इस फोन के बैक पैनल को फंकी पॉलीगोनल पैटर्न डिजाइन बनाया गया है साथ ही इसका कलर ड्रिफ्ट सिल्वर और कार्बन नाइट रखा गया है.

अभी दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजार में एपल और सैमसंग ही ऐसी कंपनियां हैं जो 128GB तक की इंटरनल मेमोरी फोन में देती हैं पर उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

आसुस के इस फोन में 4GB रैम के साथ इंटेल एटम का 2.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा होगा. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. इस फोन की बैट्री 3000mAh की होगी.

इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और ड्यूल सिम सपोर्ट होगा और यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करेगा. हालांकि इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत क्या होगी और यह भारत में लॉन्च कब होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement