scorecardresearch
 

ठीक से यूज करें FB, जा सकती है नौकरी

फेसबुक पर दोस्त बनाए जाते हैं. रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं. नए मौके मिल सकते हैं. देश और दुनिया की जानकारी भी मिल सकती है. लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक आपकी नौकरी भी लील सकता है!

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फेसबुक पर दोस्त बनाए जाते हैं. रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं. नए मौके मिल सकते हैं. देश और दुनिया की जानकारी भी मिल सकती है. लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक आपकी नौकरी भी लील सकता है!

Advertisement

यह सच है क्योंकि 27 साल की ब्रिटिश महिला कैटलीन वॉल्स के साथ बीते दिनों जो कुछ हुआ उसकी वजह महज एक फेसबुक पोस्ट है. टेक्सास की रहने वाली कैटलीन एक मां हैं और डे-केयर सेंटर में काम करती थीं. अपनी पिछली नौकरी से नाखुश कैटलीन ने हाल ही एक नई नौकरी का ऑफर स्वीकार किया था. वह उसे ज्वॉइन ही करने वाली थीं कि उससे पहले उन्हें 'गुड बाय' कह दिया गया.

असल में पिछले दिनों अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान होकर कैटलीन ने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे डे-केयर सेंटर में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं इससे नफरत करती हूं.' यकीनन यह पोस्ट कैटलीन ने अपने दोस्तों के लिए लिखा था, लेकिन उन्हें नई नौकरी का ऑफर देने वालों को यह बात चुभ गई.

बताया जाता है कि इस पोस्ट के बाद फेसबुक पर कैटलीन की खूब किरकिरी हुई और मीडिया रिपोर्ट के बाद नई कंपनी ने उन्हें 'बाय' कह दिया.

Advertisement

बाद में मांगी माफी
हालांकि, बाद में कैटलीन ने एक और पोस्ट के जरिए अपनी बेवकूफी पर माफी मांगी और लिखा कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. कैटलीन ने लिखा, 'मैं खुद एक मां हूं और मुझे बच्चों से प्यार है. मुझे बड़ी भूल हुई और मैं अब कभी ऐसा कुछ नहीं पोस्ट करूंगी.'

Advertisement
Advertisement