scorecardresearch
 

केवल सात दिनों में बाहुबली ने फेसबुक पर बनाया ये रिकॉर्ड

फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि उसके मैंसेंजर ऐप पर एनिमेटेड बाहुबली फिल्म स्टीकर्स की डाउनलोड संख्या केवल सात दिनों में 1.34 करोड़ पर पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
केवल सात दिनों में बाहुबली ने फेसबुक पर बनाया ये रिकॉर्ड
केवल सात दिनों में बाहुबली ने फेसबुक पर बनाया ये रिकॉर्ड

Advertisement

फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि उसके मैंसेंजर ऐप पर एनिमेटेड बाहुबली फिल्म स्टीकर्स की डाउनलोड संख्या केवल सात दिनों में 1.34 करोड़ पर पहुंच चुकी है, जबकि बाहुबली के फेसबुक पेज पर एक करोड़ से अधिक गतिविधियां दर्ज हुईं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 23 मई से स्टोर पर डाउनलोड हो रहे स्टीकर्स में बाहुबली, कटप्पा और अन्य कैरेक्टर्स शामिल हैं.

ऐप पर ज्यादा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए फेसबुक पर एक मार्केटिंग कैंपेन #WKKB (वाय कटप्पा किल्ड बाहुबली) को डिजाइन किया गया था.

टिनेजर्स के लिए अलग मैसेजिंग ऐप लाएगा फेसबुक: रिपोर्ट

कंपनी ने बताया कि फैंस को इंगेज रखने के लिए एक मैसेंजर बॉट भी लॉन्च किया था. इस बॉट का भी यही थीम था. बॉट पेज में आने वाले यूजर्स को एक क्विज में हिस्सा लेने होता था. उसमें फिल्म के कैरक्टर्स को लेकर सवाला पूछे जाते थे और जीतने वाले को इनाम दिया जाता था. बॉट 5 भाषाओं में जवाब देता था.

Advertisement

फेसबुक ने कहा कि फिल्म के मार्केटिंग अभियान के दौरान बाहुबली के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित गतिविधियों में सात बार ग्रोथ देखी गई है. ये ग्रोथ नवंबर-दिसंबर 2016 में 10 लाख से जनवरी-मई 2017 के बीच बढ़कर 15 लाख दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement