मशहूर मैसेजिंग एप्लीकेशन ब्लैक बेरी मैसेंजर (बीबीएम) का इस्तेमाल अब आईफोन और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी किया जा सकेगा.
एंड्रॉयड और आईफोन के लिए बीबीएम की लॉन्चिंग 21 और 22 सितंबर को ही होनी थी, लेकिन एक अहम फाइल लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था.
बीबीएम की सुविधा लोगों को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर दी जाएगी. बीबीएम की वेबसाइट से डाउनलोड करके नंबर लगाया जा सकता है.
मंगलवार को ब्लैकबेरी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर लिखा कि वह दुनिया भर के एंड्रॉयड और आईफोन उपभोक्ताओं के लिए बीबीएम एप्लीकेशन को लॉन्च करने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने जा रहा है.
इसी ब्लॉग पोस्ट में ब्लैकबेरी ने दावा किया कि बीबीएम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 60 लाख से ज्यादा लोग BBM.com पर पहुंचे.
ब्लैकबेरी ने ब्लॉग पर लिखा है, 'आप जानते हैं कि करीब 10 लाख एंड्रॉयड यूजर्स बीबीएम का 'अनरिलीज्ड' वर्जन इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने आईफोन पर ही बीबीएम को क्रिएटिव तरीकों से 'साइड लोड' कर लिया था. यह अद्भुत है.'
ऐसे लगाएं नंबर
सबसे आसान तरीका है कि अपने एंड्रॉयड या आईफोन ब्राउजर से BBM.com पर जाएं और एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें. एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद इसे खोलें. आपसे ईमेल एड्रेस पूछा जाएगा. ईमेल लिखते ही आपका नाम लाइन में लग जाएगा. नंबर आने पर बीबीएम आपको मेल करेगा, जिसके बाद आप बीबीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.
BBM से क्या क्या कर सकते हैं
1. एंड्रॉयड, ब्लैकबरी और आईफोन पर दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं. यह हमेशा ऑन और कनेक्टेड रहता है.
2. पढ़ लिए गए मैसेज और डिलीवर हो चुके मैसेज को R's और D's कैटेगरी में अलग-अलग देखा जा सकता है.
3. फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और ऑडियो शेयर कर सकते हैं.
4. 'इमॉटिकॉन्स' के जरिए हर इमोशन एक्सप्रेस कर सकते हैं.
5. प्राइवेसी भी पुख्ता है क्योंकि आप ही तय करते हैं कि अपनी जानकारी कैसे शेयर करेंगे. आपकी आइडेंटिटी को सुरक्षित रखने के लिए यह फोन नंबर या ईमेल के बजाए पिन नंबर का इस्तेमाल करता है.
6. ग्रुप चैट भी कर सकते हैं. आपके बीबीएम कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं.
7. तस्वीरों और एनीमेटेड तस्वीरों (जीआईएफ इमेज) के जरिए अपनी प्रोफाइल सजा सकते हैं.