scorecardresearch
 

Belkin का नया वायरलेस चार्जिंग पैड लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

US बेस्ड मोबाइल एसेसरीज कंपनी Belkin ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए नया बूस्ट अप वायरलेस चार्जिंग पैड पेश किया है. इसमें Qi टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस चार्जर को अमेजन इंडिया और ऐपल रिसेलर्स से 30 अप्रैल से खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Belkin चार्जर
Belkin चार्जर

Advertisement

US बेस्ड मोबाइल एसेसरीज कंपनी Belkin ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए नया बूस्ट अप वायरलेस चार्जिंग पैड पेश किया है. इसमें Qi टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस चार्जर को अमेजन इंडिया और ऐपल रिसेलर्स से 30 अप्रैल से खरीद पाएंगे.

कॉम्पैटिबल डिवाइसेस को ये चार्जर 7.5W के लेवल तक चार्ज करने में सक्षम है. नए वायरलेस चार्जर से चार्ज करते वक्त यूजरों को प्लास्टिक केस (3mm तक) भी निकालने की जरूरत नहीं है. हालांकि ये हार्ड प्लास्टिक कवर के साथ काम में नहीं लिया जा सकेगा.

इसमें एक LED लाइट इंडीकेटर मौजूद है जो फोन चार्जिंग होने के वक्त ग्रीन हो जाती है. साथ ही यदि कोई अनजान वस्तु डिवाइस और चार्जिंग पैड के बीच में आ जाए तो LED का कलर बदल जाता है. ऐसा ही तब भी होता है जब हैंडसेट ठीक तरीके से चार्जिंग पैड पर ना रखा हो.

Advertisement

बेल्किन के जनरल मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट स्टीव मेलोनी ने कहा, 'iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए 'बूस्ट अप' चार्जिंग पैड के साथ हम यूजर्स के लिए सबसे अच्छा केबल-फ्री और सुविधाजनक चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदान करते हैं.'

बेल्किन ने प्रोडक्ट डिजाइन करते समय चार्जिंग बिहेवियर और यूजर्स की प्राथमिकताओं का पता लगाने के लिए साल की शुरुआत में दुनिया भर के यूजर्स के बीच एक अध्ययन किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement