scorecardresearch
 

आपके स्मार्टफोन को और भी Smart बना देंगे ये 5 Apps

एक फोन को स्मार्ट उसके फीचर्स और Apps बनाते हैं. खासकर अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले के रूप में आपके पास Apps का खजाना है. Apps के इसी खजाने से यहां बात उन 5 बेहतरीन Apps की जो आपको सही दिशा देते हैं.

Advertisement
X
5 बेहतरीन Apps जो आपको सही दिशा देते हैं
5 बेहतरीन Apps जो आपको सही दिशा देते हैं

एक फोन को स्मार्ट उसके फीचर्स और Apps बनाते हैं. खासकर अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले के रूप में आपके पास Apps का खजाना है. Apps के इसी खजाने से यहां बात उन 5 बेहतरीन Apps की जो आपको सही दिशा देते हैं.

Advertisement

आप बड़े शहर में रह रहे हैं या छोटे शहर में. नई जगह घूमने जा रहे हैं या पुरानी गलियों में ही कहीं खो गए हैं. नेविगेशन Apps एक जरूरत से कहीं अधि‍क रूट गाइड के तौर पर महत्वपूर्ण हो जाते हैं. हालांकि ये शि‍कायत हो सकती है कि इंटरनेट कनेक्शन न होने के कारण ये एप ठीक से काम नहीं करते. अगर ऐसा है तो आपकी समस्या का समाधान Offline Apps में है. जी हां, बात 5 ऐसे ऑफलाइन नेविगेशन एप की जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के आपको सही रास्ता बताएंगे.

1. HERE Maps
यह एप पहले कभी सिर्फ नोकिया फोन के यूजर्स के लिए था. लेकिन अब यह एंड्रॉयड के प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. यह एप हर मोड़ पर आपको वॉइस गाइड देता है. इसमें 100 से अधिक देशों के मानचित्र को सेव कर भविष्य में ऑफलाइन इस्तेमाल के लिए रखा जा सकता है. 40 से अधि‍क देशों में यह एप रीयल टाइम ट्रैफिक की सुविधा देता है.

Advertisement

2. CoPilot GPS - Plan & explorer
ऑफलाइन नेविगेशन एप की श्रेणी में एक और बेहतरीन एप है को-पायलट जीपीएस. इसमें रूटमैप के साथ ही प्वॉइंट ऑफ इंटरेस्ट यानी रेस्त्रां, मल्टीप्लेक्स, कॉफी शॉप आदि का भी जिक्र है. ड्राइवर की सुविधा के लिए 3D गाइडेंस डिस्पले है. रीयल टाइम ट्रैफिक, ऑटोमेटिक रूटिंग जैसी सुविधा है.

3. MAPS.ME - offline maps
345 से अधि‍क देशों में ऑफलाइन रूटगाइड के तौर पर यह एप बेहतरीन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें हर जगह के लिए विस्तार से लैंडमार्क, प्वॉइंट ऑफ इंटरेस्ट, हर गली, चौक-चौराहे की जानकारी है. यह एप कमोबेश हर दिन अपडेट भी होता है.

4. GPS Navigation & Maps by Sygic
सबसे पॉपुलर नेविगेश एप में शुमार सीजिक के इस App में क्रॉस बार्डर रूटिंग की सुविधा है. यानी देश बदलने पर आपको कंट्रोल पैनल में जाकर देश का नाम बदलने की जरूरत नहीं है. प्वॉइंट ऑफ डेस्टि‍नेशन, फ्री मैप अपडेट्स, वॉइस नेविगेशन जैसी सुविधा भी है.

5. MapFactor: GPS Navigation
सबसे पॉपुलर नेविगेशन एप की श्रेणी में दूसरे नंबर पर सीजिक के एप को कड़ी टक्कर देता मैप फैक्टर क्रॉस बॉर्डर रूटिंग के साथ ही आपको डोर टू डोर रूट प्लान देता है. इसमें 2D और 3D मोड हैं, जिसका यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है. दिन और रात के लिए अलग-अलग कलर मोड की भी सुविधा है.

Advertisement
Advertisement