scorecardresearch
 

वेब पर भी मिलेगा गूगल का स्मार्ट रिप्लाई फीचर

Gmail के इनबॉक्स एप की सबसे बड़ी खासियत इसका स्मार्ट रिप्लाई फीचर है जो अब यूजर्स को वेब पर भी मिलेगा.

Advertisement
X
स्मार्ट रिप्लाई फीचर अब वेब पर भी
स्मार्ट रिप्लाई फीचर अब वेब पर भी

Advertisement

गूगल 'Inbox' एप का सबसे बेहतरीन फीचर स्मार्ट रिप्लाई है जो ईमेल का छोटा जवाब खुद तैयार करता है. अब गूगल इसे वेब पर देने की तैयारी में है. जीमेल के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि मोबाइल इनबॉक्स एप में दिया गया स्मार्ट रिप्लाई ईमेल का जवाब देना आसान बनाता है. यह ईमेल के कंटेंट को परख कर रिप्लाई तैयार करता है और इस तरह लोगों का वक्त बचाता है.

गूगल के मुताबिक, 'मोबाइल के इनबॉक्स एप से दिए जाने वाले ईमेल के जवाब में 10 फीसदी स्मार्ट रिप्लाई का यूज किया जा रहा है. इसे देखते हुए हम इसे वेब पर ला रहे हैं. यह लोगों को ज्यादा ईमेल के जवाब देने में काफी मदद करेगा.'

स्मार्ट रिप्लाई मेल के जवाब खुद तैयार करता है
गूगल ने इसके लिए एक खास प्रोग्राम बनाया है जो इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को पहचान कर उसकी लैंग्वेज समझता है. गूगल के मुताबिक आप इस फीचर का जितना ज्यादा यूज करेंगे, यह उतना ही सटीक जवाब देगा.

Advertisement

यह फीचर कुछ बेसिक ईमेल रिप्लाई जैसे Thank you और How about tomorrow का सजेशन देता है. यूजर्स के इस्तेमाल के हि‍साब से इसके रिप्लाई के टेक्स्ट बदलते रहेंगे. कंपनी के मुताबिक यह फीचर 20,000 अलग तरीके के रिप्लाई सजेस्ट कर सकता है.

Advertisement
Advertisement