scorecardresearch
 

BHIM ऐप को 1.6 करोड़ से भी ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया NCPI ने कहा कि उसके (BHIM) भारत इंटरफेस फोन मनी ऐप के कुल डाउनलोड 1.6 करोड़ से अधिक हो गए हैं.

Advertisement
X
BHIM
BHIM

Advertisement

नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया NCPI ने कहा कि उसके (BHIM) भारत इंटरफेस फोन मनी ऐप के कुल डाउनलोड 1.6 करोड़ से अधिक हो गए हैं. इसके साथ ही भीम ऐप का सक्रिय ग्राहक आधार 40 लाख है और इसका लैटेस्ट वर्जन बहुत जल्द जारी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि भीम मोबाइल के जरिए सरल, सुगत और तत्काल भुगतान कराने वाला साझा प्लेटफार्म ऐप है. NCPI के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए पी होता ने कहा, भीम ऐप को 30 दिसंबर 2016 को शुरू किया गया था और उसके बाद से इसके जरिए होने वाला लेनदेन हर महीने लगातार बढ़ रहे हैं.

1.6 करोड़ डाउनलोड डिजिटल लेनदेन और कैशलेश समाज बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस समय इस ऐप का 1.3 वर्जन गूगल प्लेस्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है. इसका नया वर्जन 1.4 जल्द ही पेश किया जाएगा. भीम रेफरल योजना इस समय परिचालन में है.

Advertisement

इसके तहत मौजूदा भीम ऐप यूजर को नये लोगों को भीम ऐप के उपयोग को प्रोत्साहित करना होगा. इसमें दोनों पक्षों को कुछ प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

NCPI भारत में सारे रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए अंब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है. इसे इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के मार्गदर्शन और सपोर्ट के साथ स्थापित किया गया था.

Advertisement
Advertisement