बिग बाजार द्वारा हर साल रिपब्लिक डे के मौके पर सेल का आयोजन किया जाता है. इस बार फिर फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड द्वारा फ्लैगशिप 'सबसे सस्ते 5 दिन सेल' का आयोजन किया गया है. इस दौरान ग्राहक ढेरों प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. सेल की शुरुआत आज यानी 22 जनवरी मिडनाइट से हुई है और इस दौरान फ्यूचर ग्रुप के रिटेल ब्रांड्स जैसे- बिग बाजार, FBB और होम टाउन के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ग्राहक सेल के दौरान होम, किचन, एप्लायंसेज और अपारेल जैसी कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ ले सकते हैं. ये ऑफर्स बिग बाजार की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं.
बिग बाजार की सबसे सस्ते 5 दिन सेल 5 दिनों के लिए आयोजित की गई है और ये 26 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक होम-किचन, फैशन, लगेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई और कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का लाभ ले सकते है. बिग बाजार की सेल में एक बड़ी डील के तौर पर 43-इंच Koryo TV को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
इसी तरह Koryo 3-स्टार स्प्लिट AC को ग्राहक सेल में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. ग्राहक चाहें तो बिग बाजार की सबसे सस्ते 5 दिन सेल के लिए ऑनलाइन तौर पर Amazon पर भी शॉपिंग कर सकते हैं. ये पहली बार है जब ऐमेजॉन द्वारा फ्यूचर ग्रुप के सबसे सस्ते 5 दिन सेल का आयोजन किया गया है. ग्राहक चाहें तो इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बिग बाजार स्टोर का भी रूख कर सकते हैं.
आपको बता दें बिग बाजार की रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 2006 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ये काफी बड़ी सेल के रूप में पॉपुलर है. किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल ने इस महीने की शुरुआत में ही ऐमेजॉन इंडिया के साथ लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट की घोषणा की. इस एग्रीमेंट के अनुसार, ऐमेजॉन इंडिया फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के लिए ऑथोराइज्ड ऑनलाइन सेल चैनल बनेगा.