बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को देश की दशा
और दिशा तय करने वाला माना जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी चुनाव को सफल बनाने
के लिए कमर कस ली है. आयोग पहली बार इन चुनावों की निगरानी के लिए ड्रोन
का इस्तेमाल करेगा.
बिहार के एडिशनल मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन के मुताबिक, चुनाव सर्वेक्षण के लिए पहले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा चुका है लेकिन इस बार ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है जो शायद बिहार में पहली बार होगा. फिलहाल लक्ष्मणन ने ड्रोन के प्रयोग के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर किया है.
उनके मुताबिक छह अक्टूबर तक 15.56 करोड़ रुपये नगद और मतदान के दिन बांटने के लिए इकठ्ठी की गई लगभग पांच लाख लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. लक्ष्मणन ने कहा कि चुनाव संबंधी तैयारियां काफी पहले ही शुरू की जा चुकी हैं और तैनाती के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं.
इनपुट: IANS