कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी बीनाटेन ने 3जी सिम पर आधारित Mifi राउटर लॉन्च किया है. ये राउटर टर्बो पावर बैंक से लैस है. यह एक हॉटस्पॉट है जो एक बार में 10 लोग प्रयोग कर सकते हैं.
इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें वायरलेस फाइल शेयरिंग के लिए 32जीबी तक की क्षमता वाला इन-बिल्ट एसडी कार्ड रीडर लगा है. इस डिवाइस को यूजर घर के साथ-साथ सफर के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वाई-फाई के जरिए एक साथ कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ भी जबरदस्त है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. इस डिवाइस के पावर बैंक को बिना चार्ज किए ये स्मार्टफोन डिवाइस को दो बार चार्ज कर सकता है.
कंपनी के कंट्री हेड एसपी सिंह का कहना है कि ये डिवाइस बेहद ही स्मार्ट और कारगर है और उम्मीद है कि ये ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सफल साबित होगा.
प्रमुख फीचरः
1. 3जी वाई-फाई राउटर
2. इनबिल्ट वायरलैस रिपीटर
3. 21.6 एमबीपीएस तक की तेज डाउनलोड स्पीड
4. पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट
5. टर्बो पावर बैंक
6. 32जीबी तक की क्षमता वाला बिल्टइन माइक्रो एसडी कार्ड (वायरलैस फाइल शेयरिंग के लिए).