scorecardresearch
 

4.2 इंच के बडे़ डिस्‍प्‍ले वाले Z30 के साथ्‍ा ब्‍लैकबेरी करेगा वापसी

स्‍मार्टफोन बनाने वाले ब्‍लैकबेरी ने बाजार में अपना नया हैंड सेट Z30 उतारा है. ब्‍लैकबेरी का दावा है कि वह इस फोन के जरिए अपना खोया हुआ बाजार वापस पा लेगा. इसका आकार ब्‍लैकबेरी के अभी तक के मोबाइल में सबसे बड़ा होगा.

Advertisement
X
ब्‍लैकबेरी Z-30
ब्‍लैकबेरी Z-30

स्‍मार्टफोन बनाने वाले ब्‍लैकबेरी ने बाजार में अपना नया हैंड सेट Z30 उतारा है. ब्‍लैकबेरी का दावा है कि वह इस फोन के जरिए अपना खोया हुआ बाजार वापस पा लेगा. इसका आकार ब्‍लैकबेरी के अभी तक के मोबाइल में सबसे बड़ा होगा. इसकी स्‍पीड भी ब्‍लैकबेरी के अन्‍य मोबाइलों की तुलना में अधिक होगी. कंपनी का दावा है कि यह बाजार में उपलब्‍ध किसी भी हैंडसेट से कई गुणा ज्‍यादा स्‍मार्ट होगा.

Advertisement

इस फोन को अभी अमेरिकी बाजारों में उतारा गया है अगले हफ्ते इसे यूके और मिडल ईस्‍ट में लांच किया जाएगा. दुनिया के बाकि देशों में भी इसे छुट्टियां शुरू होने से पहले लांच कर दिया जाएगा.

फीचर्स:
- 4.2 इंच टच डिस्‍प्‍ले
- 16 जीबी मेमोरी
- 8 मेगा पिक्‍सेल कैमेरा
- 1080पी एचडी वीडियो रिकार्डिंग
- 4जी एलटीई तकनीक से युक्‍त
- प्रीइन्‍स्‍टॉल्‍ड डाक्‍यूमेंट टू गो
- ब्‍लैक बेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम

Advertisement
Advertisement