स्मार्टफोन की रेस का सबसे बड़ा खिलाड़ी एप्पल 29 जून को अपने 10 साल पूरे कर लिए है. एप्पल कंपनी शुरुआती कठिनाईयों के बाद एक कामयाब सफर तय करने का सबसे अच्छा उदाहरण है. इसके साथ ही स्मार्टफोन की क्रांति को शुरु करने का श्रेय भी एप्पल को ही दिया जाता है.
एप्पल ने 29 जून 2007 के बाद से अब तक 1 अरब आई-फोन बेच चुकी है लेकिन पहला एप्पल फोन, जो ऐप स्टोर के बिना लॉन्च किया गया था और एटी एंड टी इंक नेटवर्क तक सीमित था आज की तुलना में उसके संस्करण को सीमित रखा गया था. टचस्क्रीन के साथ 3.5 इंच डिस्प्ले वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन था. इसके पहले साल में एप्पल ने फोन के 61 लाख यूनिट की बिक्री की थी. इसी साल iphone 3G के साथ कंपनी ने 3G मोबाइल नेटवर्क और GPS को इंट्रोड्यूस किया था. एप स्टोर के लॉन्च होने और थर्ड-पार्टी एप इंटिग्रेशन का साल भी यही था.
आईफ़ोन ने 2008 में ऐप स्टोर की शुरुआत की. जिससे डेवलपर्स अपने मोबाइल एप्लीकेशंस को बनाने और वितरित करने की इजाजत मिलती थी जिसके बाद एप्पल उसकी आय का एक हिस्सा रखते थे. दस साल बाद एप्पल ने इस सेवाओं की जरिए पिछले साल 24.3 अरब डॉलर की कमाई की थी.
कंपनी के सीईओ टिम कुक का कहना है कि, "अच्छी चीज अभी आना बाकी है" (The best is yet to come). iphone ग्राहकों की जिंदगी का अहम हिस्सा है. इस फोन ने हमारे बात करने के तरीके, मनोरंजन, काम, जीवनशैली सबको रिडिफाइन किया है. पहले के दस साल में iphone ने मोबाइल कम्प्यूटिंग की दुनिया में एक स्टैंडर्ड सेट किया है. पर ये सिर्फ हमारी शुरूआत है अच्छी चीज अभी आना बाकी है.