scorecardresearch
 

ब्‍लैकबेरी लाया नया फुल टच स्‍मार्टफोन Z3

कनाडा की मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने एक नया हैंडसेट पेश करने की घोषणा की है. यह एक फुल टच फोन है.

Advertisement
X
ब्लैकबेरी Z3
ब्लैकबेरी Z3

कनाडा की मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने एक नया हैंडसेट पेश करने की घोषणा की है. यह एक फुल टच फोन है. यह फोन है Z3 और यह डुअल कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर तथा ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है. इसका रैम 1.5 जीबी का है और इसमें 8जीबी स्टोरेज क्षमता है.

Advertisement

इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसमें 960x540 पिक्सल रिजोल्यूशन है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा पीछे है जबकि 1.1 एमपी कैमरा आगे है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इस फोन में अन्य फीचर जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3जी वगैरह हैं. इनके अलावा इसकी बैटरी 2650 एमएएच की है जो काफी अच्छा टॉक टाइम देगी. कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है.

समझा जाता है कि यह फोन सस्ता होगा. अभी कंपनी ने अपने Q2 फोन की कीमत में भारी कटौती की है. इसके बाद समझा जा रहा है कि यह नया फोन भी सस्ता ही होगा. कंपनी ने कहा है कि Z3 अप्रैल से इंडोनेशिया में मिलना शुरू हो जाएगा और वहां इसकी कीमत 200 डॉलर से कम होगी. भारतीय बाजार में यह फोन मई के महीने में आ लॉन्‍च हो सकता है और उम्‍मीद है कि इसकी कीमत 12-13 हजार रुपये के आस पास रहेगी. कंपनी को बाज़ार में बने रहने के लिए सस्ते फोन उतारने पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement