आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे क्रिकेटर श्रीसंत को भले ही अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकबेरी Z10 गिफ्ट करने के लिए 43,500 रुपये खर्च करने पड़े हों, लेकिन आप ये फोन अब सिर्फ 4799 रुपये प्रति माह खर्च कर खरीद सकते हैं. दरअसल, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने ब्लैकबेरी Z10 और ब्लैकबेरी कर्व 9220 मॉडलों के लिए ईएमआई स्कीम की घोषणा फ्टकी है. यह ईएमआई स्कीम इस वीकएंड से शुरू हो रही है.
ब्लैकबेरी के एक बयान के मुताबिक, 'ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए ब्लैकबेरी Z10 4,799 रुपये प्रति महीने की 9 किश्तों पर खरीद सकेंगे.' भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी Z10 की कीमत 35,000 से 43,500 रुपये है.
कंपनी ने ब्लैकबेरी Z10 की ही तरह अपने एक अन्य मॉडल ब्लैकबेरी कर्व 9220 के लिए भी इसी तरह की ईएमआई स्कीम लॉन्च की है. इसमें ग्राहक 12 महीनों की 799 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 8,499-9,999 रुपये है.
कंपनी ने बताया कि दोनों स्कीमें जीरो डाउन पेमेंट पर बिना किसी प्रोसेसिंग फीस और जीरो इंटरेस्ट रेट के साथ उपलब्ध हैं. ब्लैकबेरी ने कर्व 9220 पर 999 रुपये के सालाना चार्ज के साथ 1 जीबी हर महीने मोबाइल इंटरनेट प्लान देने के लिए आइडिया सेल्युलर के साथ पार्टनरशिप की है. यह प्लान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और आंध्र प्रदेश सर्कल में उपलब्ध होगा.