भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर पाने के प्रयास के तहत कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने शुक्रवार को नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 9720 पेश किया. इस हैंडसेट का दाम 15,990 रुपये है. यह नया हैंडसेट सप्ताहांत से बाजार में उपलब्ध होगा.
ब्लैकबेरी इंडिया के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख अद्वैत वैद्य ने कहा कि यह हैंडसेट ब्लैकबेरी 7 ओएस की सफलता के आधार पर बनाया गया है. किसी समय ब्लैकबेरी देश की तीन प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में होती थी. अब उसकी बाजार हिस्सेदारी एप्पल से भी नीचे आ चुकी है. वहीं छोटी भारतीय कंपनियां जो चीन में बने हैंडसेट बेचती हैं, उनके मुकाबले भी ब्लैकबेरी की हिस्सेदारी कम हो चुकी है.
इस फोन में क्या है खास....
कीमत 15,990 रुपये
2.8 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन क्वर्टी की पैड के साथ
801 मेगाहर्ट्ज (MHz) प्रोसेसर
512 MB रैम
512 MB रोम
512 MB इंटरनल मेमरी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
5 मेगापिक्सल कैमरा
1450 mAh बैटरी