स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडाई कंपनी रिसर्च इन मोशन ने मोबाइल बाजार में सस्ते ब्लैकबेरी स्मार्टफोन उतारने की तैयारी कर ली है. कंपनी
ब्लैकबेरी 10 स्मार्टफोन के जरिये फिर से मार्केट में एंट्री कर रही है. अटकलें हैं कि नए मॉडल का नाम ब्लैकबेरी जकार्ता होगा जो इस साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो सकता है. इस फोन की तस्वीर लीक होने का दावा किया गया है.
ब्लैकबेरी के इस Z3 डिवाइस की कीमत 150 डॉलर (करीब 9300 रुपये) बताई जा रही है. हालांकि, यह मुमकिन नहीं लगता कि ब्लैकबेरी 10 के डिवाइस इतने सस्ते होंगे. लेकिन इस फोन की खासियत और कंपनी के पिछले रिकॉर्ड पर गौर करें तो इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
बताया जा रहा है कि नए ब्लैकबेरी में पांच इंच का कलर एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रिजोल्यूशन 540x960 पिक्सल का होगा. इसमें 1.5 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगा हर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर हो सकता है. इसमें 8 जीबी स्टोरेज क्षमता होगी.
ऐसी भी अटकलें हैं कि इसमें पांच मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा (फ्लैश के साथ) होगा. यह 5x डिजिटल जूम के साथ होगा. इसके अलावा 1.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा. यह 3x जूम के साथ होगा.
हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि ब्लैकबेरी Z3 उन सस्ते स्मार्टफोन में है जिसका डिजाइन और निर्माण का फॉक्सकॉन द्वारा किया जा रहा है. ताइवान की इस कंपनी के साथ पिछले साल दिसंबर में ब्लैकबेरी ने 5 वर्षों का करार किया था. इस करार के तहत कंपनी ब्लैकबेरी के लिए इंडोनेशिया और अन्य उभरते बाजारों में बेचने के लिए सस्ते फोन बनाएगी.