scorecardresearch
 

ब्‍लैकबेरी Z10 की कीमतों में 13 हजार रुपये की कमी

ब्‍लैकबेरी ने अपने बेहद ही लोकप्रिय मोबाइल Z10 की कीमतों में 13 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती कर दी है.

Advertisement
X
ब्‍लैकबेरी Z10
ब्‍लैकबेरी Z10

ब्‍लैकबेरी ने अपने बेहद ही लोकप्रिय  मोबाइल Z10 की कीमतों में 13 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती कर दी है. BlackBerry Z10 की लांचिंग 43,990 रुपये में की गई थी. अब इसकी कीमत घटाकर 29,999 रुपये कर दी गई है. पहले की तुलना में यह 13,491 रुपये कम है.

Advertisement

ब्‍लैकबेरी ने हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देने वाली वेबसाइट स्‍नैपडील पर यह मोबाइल 29,936 रुपये और फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल 29,999 रुपये की मिल रही है.

इस मोबाइल के कुछ खास फीचर्स
-2जीबी रैम

-4.2 इंच का डिस्‍प्‍ले

-मेन कैमरा 8 मेगा पिक्‍सेल

-फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्‍सेल

-16 जीबी इंटरनल मेमोरी

-बैटरी 1800 mAh की है

 

Advertisement
Advertisement