ब्लैकबेरी ने अपना QWERTY कीपैड वाला नया स्मार्टफोन Q10 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है. यह फोन शुक्रवार से देश के 20 शहरों में लगभग 100 स्टोर्स में मिलने लगेगा.
क्या हैं फीचर्स:
1. Q10 में 3.1 इंच की सुपर एमोलेड टचस्क्रीन है.
2. इसमें QWERTY कीपैड भी है. ब्लैकबेरी ने जब से स्मार्टफोन बेचने शुरू किए हैं तब से QWERTY कीपैड कंपनी की खासियत रही है.
3. इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल कैमरा है.
4. इसमें 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी ऑप्शंस शामिल हैं.
5. इसमें 2 GB की रैम और16 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
6. इसमें 2100mAh की बैटरी है, जो 10 घंटे का टॉक टाइम देती है.
ब्लैकबेरी ने कनाडा और ब्रिटेन में अप्रैल में ही Q10 लॉन्च कर दिया था. खबरों के मुताबिक वहां के बाजार ने इस फोन को हाथों-हाथ लिया है. ब्लैकबेरी इससे पहले नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला फुल टचस्क्रीन स्मार्टफोन Z10 भारत में 43,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर चुका है.
संबंधित खबरें
अब 4799 रुपये में खरीदें BlackBerry
देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा WhatsApp