मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने हैंडसेट Q10 की कीमत में 13 फीसदी की कमी कर दी है. यानी अब ये फोन सिर्फ 38,990 रुपये में मिलेगा. ये रेट कट एक खास स्कीम के तहत हुआ है, जो 26 जनवरी तक जारी रहेगी.
कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि भारत में अभी भी लोग क्वर्टी कीपैड पसंद करते हैं और उन लोगों के लिए ये फोन बेस्ट डील है.अब रेट कम होने के बाद ब्लैकबेरी के 10 प्लेटफॉर्म को वह आसानी से एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी पहले भी रेट कट टेक्नीक अपना चुका है. सितंबर में कंपनी ने अपने फोन Z10 की कीमतें 31 फीसदी घटाकर 29,990 रुपये कर दी थीं.इसके अलावा कंपनी अपनी मशहूर मैसेंजर सर्विस बीबीएम को भी दूसरे ओएस के लिए शुरू कर चुका है.