ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन Q5 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 24,990 रुपये है, जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम BB10 पर चलता है. यह फोन 17 जुलाई से ब्लैकबेरी के स्टोर पर मिलना शुरू हो जाएगा, जिसे आसान EMI पर भी खरीदा जा सकेगा.
ब्लैकबेरी Q5 की कीमत BB10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Z10 और Q10 से काफी कम है, जिनकी कीमत 40,000 से भी ज्यादा है. कंपनी का मकसद Q5 के जरिए शहरी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना है.
ब्लैकबेरी Q5 की सबसे बड़ी खासियत इसका स्लिम डिजाइन और मल्टी टास्किंग फीचर्स हैं:
1. यह फोन 10.5 मिलीमीटर पतला और 120 ग्राम भारी है.
2. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 1.2 GHZ ड्यूल-कोर प्रोसेसर है.
3. Q5 में 720x720 रिजॉल्यूशन और 328 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली 3.1 इंच की टचस्क्रीन है.
4. इस फोन में 2GB रैम और 8GB फ्लैश मेमरी है.
5. इसमें 32GB तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.
6. इसमें 2180mAh की बैटरी है, जिसे अलग नहीं किया जा सकता.
7. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है, जिससे 1080 पिक्सल एचडी वीडियो शूट किया जा सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
8. इसके स्टोरीमेकर फीचर के जरिए आप फोटो, वीडियो और म्यूजिक जोड़कर मूवी भी बना सकते हैं.
9. आप अपने ब्लैकबेरी मेसेंजर चैट पर वीडियो चैट कर सकते हैं.
10. आप अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं, भले ही आपने कैमरा ऑन किया हो या ब्राउजर खोल रखा हो.
11. ब्लैकबेरी हब के जरिए आपके सारे मेसेज और सोशल कॉनवरसेशन केवल एक स्वाइप पर मिलेंगे.
12. यह फोन काले, सफेद और लाल रंग में मिलेगा.