scorecardresearch
 

ब्‍लैकबेरी ने पेश किया खूबसूरत Z10 मोबाइल

ब्‍लैकबेरी के दीवानों के लिए अच्‍छी खबर है. स्‍मार्टफोन के बाजार में ब्लैकबेरी ने एक नया फोन पेश किया है. ब्‍लैकबेरी के इस नए फोन का डिजाइन बहुत हद तक एप्पल आई फोन 5 की तरह है. इसकी 4.2 इंच की टच स्‍क्रीन 1280x768 का रेसोल्यूशन देती है.

Advertisement
X

ब्‍लैकबेरी के दीवानों के लिए अच्‍छी खबर है. स्‍मार्टफोन के बाजार में ब्लैकबेरी ने एक नया फोन ब्‍लैकबेरी Z10 पेश किया है. ब्‍लैकबेरी के इस नए फोन का डिजाइन बहुत हद तक एप्पल आई फोन 5 की तरह है. इसकी 4.2 इंच की टच स्‍क्रीन 1280x768 का रेसोल्यूशन देती है.

Advertisement

पावर बटन हैंडसेट में ऊपरी हिस्‍से में दिया गया है जबकि दाईं ओर वॉल्‍यूम कंट्रोल बटन हैं. फोन के बाईं ओर माइक्रो यूएसबी और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं.

इतनी बड़ी स्‍क्रीन के लिए बहुत अच्‍छे बैटरी बैकअप की जरूरत होती है और ब्‍लैकबेरी ने 1,850 mAh की बैटरी की व्‍यवस्‍था इसमें की है. बैटरी को आसानी से निकाला जा सकता है. कार्ड स्लॉट का भी इस्तेमाल बेहद आसान है.

स्‍क्रीन पर ऊपर की ओर वाइप करके भी फोन को अनलॉक किया जा सकता है और इसी तरह से एप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन के साथ आप मल्‍टी टास्‍किंग कर सकते हैं, लेकिन एक साथ सिर्फ 8 एप्स ही बैकग्राउंड में चल सकती हैं.

किसी भी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल भी बेहद आसान है. लेफ्ट से राइट की ओर स्वाइप करके बलैकबेरी हब का इस्तेमाल किया जा सकता है. जहां सभी मेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग के मैसेज आदि उपलब्ध रहते हैं.

Advertisement

कैमरा मोड में टाइम शिफ्ट फीचर इस फोन की बेहतरीन खूबी है. कैमरा ऑन करते ही यह सेकेंड भर में कई तस्‍वीरें ले सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे हम कई मूड को एक साथ कैप्चर कर सकते हैं.

इसका ऑनस्‍क्रीन कीबोर्ड भी बेहतरीन है. सिर्फ अंगूठे से भी इसमें टाइप कर सकते हैं. Virtual Key Board टाइपिंग के दौरान कुछ शब्दों की सलाह भी देता है. इसका ब्राउजर फ्लैश साइट को भी सपोर्ट करता है. यह फोन देखने में भी बेहद खूबसूरत है, जो किसी को भी लुभा सकता है.

Advertisement
Advertisement