scorecardresearch
 

Boat ProGear B20 स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Boat ProGear B20 स्मार्ट बैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Boat ProGear B20
Boat ProGear B20

Advertisement

Boat ProGear B20 स्मार्ट बैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का वियरेबल रेंज में पहला प्रोडक्ट है. इसमें रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रैंकिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ये IP68 वाटर रेसिस्टेंट है.

ProGear B20 की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- बेज, ब्लैक और ब्लू में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ऐमेजॉन के जरिए की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 13 जुलाई को गूगल फॉर इंडिया 2020 इवेंट, पहली बार वर्चुअल तरीके से होगा

Boat ProGear B20 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 0.96-इंच टच बेस्ड कलर्ड डिस्प्ले दिया गया है और ये प्रोगियर ऐप के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होता है. इसमें क्नेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल किया गया है. ये IP68 वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 90mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इतनी बैटरी से इसे 7-10 दिनों तक चलाया जा सकता है.

Advertisement

Boat ProGear B20 को चार्ज करने के लिए केवल आपको इसे सीधे किसी USB पोर्ट में प्लग करना होगा. क्योंकि इसकी बॉडी में ही USB इंटरफेस है. दावे के मुताबिक ये 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगा. इस फिटनेस ट्रैकर में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इन मोड्स में रनिंग, हाइकिंग, बाइकिंग और ट्रेडमिल शामिल हैं.

आप इसके जरिए रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. इसके वाइब्रेशन अलर्ट फीचर के जरिए किसी कॉल या मैसेज की जानकारी भी आपको मिल जाएगी. इसके जरिए आप म्यूजिक और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं. Boat ProGear B20 में स्टाइलिश वॉच फेसेस भी दिए गए हैं. इस स्मार्ट बैंड में आइडल टाइम अलर्ट, फाइंड अ फोन, रिस्ट वेक जेस्च और गाइडेड मेडीटेटिव ब्रीदिंग फीचर भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement