पिछले छह महीने में दो बड़े प्लेन क्रैश हुए हैं. ऑक्टूबर में लायन एयर फ्लाइट 610 क्रैश हुई. इस दुर्घटन में 189 लोगों की मौत हो गई. ताजा मामला इथोपियन एयरलाइन्स का है. टेक ऑफ के कुछ मिनट के बाद ही प्लेन क्रैश हो गई और इसमें 157 लोगों की जान गई. ये दोनों एयरक्राफ्ट अमेरिकी कंपनी बोइंग के हैं और नए मॉडल्स हैं.
इथोपियन एयरलाइन्स और लायन एयर क्रैश में Boeing 737 Max-8 एयरप्लेन था. भारत, चीन और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में Boeing 737 Max 8 फिलहाल यूज करना बंद कर दिया है. Boeing 737 Max 8 की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ये कोई आम एयरक्राफ्ट नहीं है. ये नया एयरक्राफ्ट मॉडल है जिसे कंपनी ने बड़े दावे के साथ पेश किया था.
Boeing 737 Max 8 को लंबी दूरी तय करने के लिए, इंधन की कम खपत के लिए, यात्रियों के कॉम्फर्ट के लिए जाना जाता था और ऐसा कंपनी का दावा भी है.
छह महीने दो क्रैश के बाद Boeing ने ऐलान किया है कि कंपनी Boeing 737 Max एयरक्राफ्ट्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी.
हालांकि बोइंग ने इस सॉफ्टवेयर रिलीज को लायन एयर क्रैश से जोड़ कर बताया है, लेकिन इसे ऐसे समय पर जारी किया गया है जब इसी मॉडल का दूसरा एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. वेबसाइट पर कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज के आखिर में इथोपियन एयरलाइन्स का जिक्र किया है और संवेदना जताई है.
Boeing ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर रिलीज को एन्हैंसमेंट बताया है और कहा है कि यह लायन एयर फ्लाइट 610 क्रैश से जुड़ा है जिसमें 189 लोग की मौत हुई थी. चूंकि इथोपियन एयरलाइन्स क्रैश की जांच शुरुआती दौर में है, इसलिए कंपनी फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रही है.
एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये दोनों क्रैश संभावित तौर पर ऑटोमैटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम से जुड़े हैं जिसे प्लेन में दिया जाता है.
Boeing ने कहा है, ‘पिछले कुछ महीनों से और लायन एयर फ्लाइट 610 क्रैश के बाद से बोइंग ने 737 MAX के लिए फ्लाइट कंट्रोल सॉफ्टवेयर इन्हैंसमेंट डेवेलप करना शुरू किया था, ताकि पहले से सेफ एयरक्राफ्ट को और भी सेफ बनाया जा सके. इस अपडेट में मैनुवेरिंग कैरेक्टरिस्टिक्स ऑग्मेंटेशन सिस्टम्स फ्लाइट, पायलट डिस्प्ले, ऑपरेशन मैनुअल और क्रू ट्रेनिंग शामिल हैं’
फेडेरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक दुनिया भर में टोटल 727 Max मॉडल के 387 एयरक्राफ्ट हैं.