विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी न तो जासूसी हो सकती है और न ही यह हैक हो सकता. और यदि किसी ने ऐसा करने की जुर्रत भी की तो इसका तुरंत ही सारा डाटा उड़ जाएगा.
बोइंग कपंनी ने ब्लैक नाम से दुनिया का सबसे सेफ स्मार्टफोन उतारा है. कंपनी की ओर से खासकर इसे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए ही तैयार किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है. रजिस्टर्ड यूजर के अलावा इसे कोई और इस्तेमाल ही नहीं कर सकता.
यह यूजर की फिंगर या वॉयस कमांड से ही ऑपरेट होगा. बताया जाता है कि जैसे ही कोई इस स्मार्ट फोन को चुराकर इसका बैक कवर खोलने की कोशिश करेगा वैसे ही तीस सेकंड के अंदर ही इसका सारा डाटा मिट जाएगा और यह आपके हाथ में महज डिब्बा बनकर ही रह जाएगा.
इस स्मार्टफोन की यह भी खासियत है कि नेटवर्क न होने पर इसे सैटेलाइट से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें यूजर दो से ज्यादा मोबाइल नेटवर्क का यूज कर सकते हैं.
इसमें एंड्रायंड ओएस है लेकिन बोइंग ने इसे इन्क्रिपटेड कर दिया है. नेट से कनेक्ट होने पर एंड्रायड ओएस अपने सर्वर से नहीं जुड़ेगा. क्रिप्टो इंजन कॉल्स व डेटा को डिजिटल कोड में बदल देगा. इनको टेप नहीं किया जा सकता.