फेसबुक पर लाइक-कमेंट और कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट की पका देने वाली परंपरा को तोड़ते हुए इन दिनों 'बुक बकेट चैलेंज' चल रहा है. इस चैलेंज के तहत फेसबुक यूजर्स अपनी पसंद की 10 किताबों के नाम बता रहे हैं.
आइस बकेट चैलेंज की तर्ज पर शुरू हुए इस चैलेंज में फेसबुक यूजर्स अपनी पसंद की 10 किताबों के नाम बताते हैं. इसके बाद किताब बताने वाला व्यक्ति अपने किसी फेसबुक फ्रेंड को नॉमिनेट करता है. अब नॉमिनेटेड फेसबुक यूजर को अपनी पसंद की 10 किताबों की लिस्ट फेसबुक पर जारी करनी होती है.
बीते कुछ दिनों से 'बुक बकेट चैलेंज' ट्रेंड में है. किताब बताने वालों में साहित्य जगत से लेकर युवा फेसबुक यूजर भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐसे कई यूजर हैं, जिन्होंने 10 किताबें नहीं पढ़ी हैं. ऐसे में वे किताबों की लिस्ट में हनुमान चालीसा या किसी कॉमिक्स का नाम लिख रहे हैं.