scorecardresearch
 

BookMyShow के नोटिफिकेशन अब WhatsApp पर भी मिलेंगे

ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस टेस्टिंग के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.

Advertisement
X
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप

Advertisement

ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को व्हाट्सऐप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है. इस टेस्टिंग के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है.

बुकमाईशो के मुताबिक व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस के लिए एकीकृत होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन टिकट ब्रांड है. बुकमाईशो के प्रोडक्ट हेड रवदीप चावला ने एक बयान में कहा, 'व्हाट्सऐप निश्चित रूप से हमारे देश के लोगों के लिए संचार का तरीका बन गया है और हम इसे एक डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाने जा रहे हैं.'

यह फीचर सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे. जो यूजर्स अब बुकमाईशो से टिकट बुक करेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप पर कंफर्मेशन अलर्ट और एम-टिकट (मोबाइल टिकट) क्यू आर कोड मिलेगा. इसके साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी.

Advertisement

हमने ये जानकारी पहले ही साझा की थी कि यूजर्स आने वाले समय में एक पीले चैटबॉक्स से कंपनियों से सीधे संवाद भी स्थापित कर पाएंगे. इस चैट मैसेज को डिलीट करना भी नामुमकिन होगा लेकिन यूजर्स बात नहीं करने की स्थिति में कंपनियों को ब्लॉक कर पाएंगे.

पहले से ही ये खबर थी कि, ये सर्विस बुकमाईशो के साथ शुरू की गई है. बुकमाईशो ने अपने यूजर्स को टिकट बुकिंग की कन्फर्मेशन भेजी है. एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर भी किया है.

Advertisement
Advertisement